हेल्थ कैम्प “ Growth and Development Monitoring” का आयोजन


देहरादून

: बैसाखी के उपलक्ष्य मैं , द फ़्लेडग्लिंग्स ग्लोबल (प्ले स्कूल), डिफेंस कॉलोनी ,ने अपने परिसर मैं एक रंगा रँग कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हेल्थ कैम्प “ Growth and Development Monitoring” था जिसमें डॉक्टर (मेजर) गौरव मुख़िज़ा ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के बारे मैं अभिभावको को अवगत कराया।

इसके अतिरिक्त , पेंटिंग प्रतियोगिता , Best Dressed Mom and Kid, तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रतियोगियों ने खूब आनंद उठाया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से हुई और फिर  अतिथि डॉक्टर ( मेजर) गौरव माखीजा ( पीडियाट्रिशियन) , डॉ विमल नौटियाल ( दंत विषैषज्ञ एवं समाज सेवी) ,श्री विजय सिंह रावत एवं पत्नी ने ज्ञान का द्वीप प्रज्वलित किया.

कार्यक्रम के अंत मैं स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका कौल ने आजकल बच्चों मैं होने वाली कुछ प्रमुख समस्याओं पर अभिभावकों को अवगत कराया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed