सूर्या ड्रोन शो 2024″ का आयोजन किया जा रहा है
हर काम देश के नाम’
*सूर्या ड्रोन शो 2024
भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) की सहयोगी भागेदारी में अत्याधुनिक ड्रोन प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए एक कार्यक्रम ” सूर्या ड्रोन शो 2024″ का आयोजन किया जा रहा है।
20-21 दिसंबर 2024 को देहरादून छावनी के जसवन्त ग्राउंड में होने वाले इस अभूतपूर्व कार्यक्रम का उद्देश्य ड्रोन साधनों में नवाचार के माध्यम से भारत को तकनीकी स्वायत्तता और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।
सूर्या ड्रोन शो में खुफिया, निगरानी और टोही (आईएसआर) ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन और कामिकाजी ड्रोन, लॉजिस्टिक्स ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, फर्स्ट पर्सन व्यू (एफपीवी) ड्रोन, विशिष्ट क्षमता/ भूमिका वाले ड्रोन जैसी पेलोड (EW, SAR, COMINT और ELINT), ग्राउंड और अंडरग्राउंड ड्रोन, काउंटर ड्रोन सिस्टम शामिल होंगे।
यह शो ड्रोन प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करेगा, जिसमें चपलता, गतिशीलता और अगली पीढ़ी के एआई-संचालित एकीकरण पर जोर दिया जाएगा।
सेंट्रल कमांड सभी भारतीय ड्रोन निर्माताओं को इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है, जिसका उद्देश्य भारतीय ड्रोन उद्योग के भीतर सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है।
भागीदारी एवं अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें
श्री सोमेन्द्र गौतम, उप निदेशक रक्षा एवं एयरोस्पेस
मोबाइल: +91-9818928452 / somender.gautam@ficci.com
एवं श्री हिमांशू रेवरिया, वरिष्ठ सहायक निदेशक
मोबाइल: +91-9654251077 / hemanshu.rewaria@ficci.com