सीएम जयराम बोले- जल्दबाजी में कांग्रेस की गाड़ी की दुर्घटना न करवा दें मुकेश
हिमाचल…मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री जिस रफ्तार से गाड़ी में बैठ स्टीयरिंग पकड़ने और लोगों को चढ़ने के लिए आवाज लगा रहे हैं, वह जल्दबाजी में कहीं इस गाड़ी की दुर्घटना ही न करवा दें। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की आंतरिक उठापटक को लेकर कहा कि कांग्रेस के भीतर पद को लेकर चल रही लड़ाई में हर नेता शामिल है। ऊना के संक्षिप्त दौरे में नेता प्रतिपक्ष सीएम के निशाने पर रहे। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम ने कहा कि कांग्रेस में न तो नेता प्रतिपक्ष का पद सुरक्षित है और न प्रदेशाध्यक्ष का। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सब्र रखने की सलाह दी। कहा कि कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी में पदों के लिए दौड़-भाग में लगे हैं। यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन कांग्रेस में कुछ नेता नेता प्रतिपक्ष को हटाने के लिए विधायकों को लेकर दिल्ली डटे हैं।कुछ लोग पार्टी अध्यक्ष के चक्कर में दिल्ली में डेरा डाले हैं। कांग्रेस में हर कोई कुर्सी के पीछे दौड़ रहा है। कांग्रेस नेता विपदा के समय में भी राजनीति में लगे हैं। सुंदरनगर में जहरीली शराब मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्ती कदम उठाए जा रहे हैं। जांच में बहुत सारी चीजें निकलकर सामने आ रही हैं। जल्द इस मामले में पर्दा उठेगा कि दोषियों को किसका संरक्षण है। ईडी की पंजाब में की गई छापामारी के संबंध में सीएम ने कहा कि कानून अपना काम करता है। इसी कड़ी में पंजाब में छापामारी की गई है। पंजाब में हो रही छापामारी को लेकर पंजाब के नेताओं को समझना चाहिए। इससे पहले ऊना पहुंचने पर स्थानीय नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।