शिक्षण संस्थानों मे आधारभूत ढांचे को किया जा रहा है सुदृढ़-हर्षवर्धन चौहान

हिमाचल

उद्योग मंत्री ने किया 15 करोड से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सडक का भूमि पूजन तथा 1 करोड 35 लाख की पीएचसी भवन सतौन का शिलान्यास

नाहन

विद्यार्थियों को गुणात्मक, संस्कारयुक्त, व्यवसायिक तथा आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसके तहत शिक्षण संस्थानों में आधारभूत ढ़ाचे को सुदृढ किया जा रहा है।

यह जानकारी उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज वीरवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सडियार में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में जहां मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है वहीं विद्यार्थियों को इस दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों से आह्वान किया कि वह बच्चों में अच्छे संस्कार तथा नशा मुक्त जीवन के महत्व बारे शिक्षित करें ताकि बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान गत दो वर्षों में लगभग 6 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरे गए जबकि लगभग 10 हजार शिक्षकों के रिक्त पद भरने की स्वीकृति भी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है उन्हें शीघ्र ही प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों मे रिक्त पदों पर तैनाती दी जाएगी। बच्चों का सर्वांगीण विकास जिसमें बौद्धिक, मानसिक तथा शारीरिक हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है जिसके लिए लिए शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जाएगा।

चौहान ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह लग्न व मेहनत के साथ अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की चार लड़कियों ने राष्ट्र स्तर पर कबड्डी खेल में भाग लेकर प्रदेश तथा जिला का नाम रोशन किया।

उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सडियार के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की तथा स्कूल परिसर में मंच निर्माण के लिए 2 लाख की घोषणा के अतिरिक्त स्कूल में 50 लीटर का वाटर कूलर स्थापित करने की भी घोषणा की। उद्योग मंत्री ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए 25 हजार की घोषणा की। प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ पाठशाला सडियार देवानंद तोमर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि को शॉल-टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इसके पश्चात उद्योग मंत्री ने सतौन में 15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सालवाला-भटरोड-सतौन मार्ग का भूमि पूजन तथा 1 करोड 35 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सतौन का शिलान्यास भी किया।

सतौन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श चिकित्सालय खोला जाएगा, जिसमें 5 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें। उन्होंने कहा कि शिलाई में आदर्श चिकित्सालय के क्रियाशील होने के उपरांत इस क्षेत्र के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान होगी।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शीघ्र ही जिला के दूरदराज क्षेत्रों में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पद भरे जाएंगे। विकास एक निरंतर प्रक्रिया है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में 200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। शिलाई में 5 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाऐगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष कांग्रेस मण्डल शिलाई सीताराम शर्मा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अजय पाठक, डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर, अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति रजनीश बंसल, प्रधान ग्राम पंचायत सतौन ममता तोमर, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमर सिंह कपूर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed