वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून
*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*चोरी की स्कूटियो के साथ 01 शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 03 स्कूटियां हुई बरामद।*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*थाना नेहरू कालोनी*
दिनांक 24-04-2025 को वादी कमल सिंह सजवान पुत्र स्वर्गीय ज्ञान सिंह निवासी लेन नं0 7 पशुपति एनक्लेव नेहरूग्राम देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर 01 प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-09-ए-6940 को रिस्पना पुल के पास से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कलोनी पर मु0अ0सँ0 – 159/25, धारा 303(2) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध के हुलिये के सम्बन्ध सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 27/04/25 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त सूरज सिंह भंडारी को चोरी की स्कूटी न0 यू0के0-09-ए-6940 के साथ मोथरोवाला फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त की निशानदेही पर फ्लाईओवर के पास से ही अभियुक्त द्वारा छिपा कर रखी गयी चोरी की दो अन्य स्कूटियां भी बरामद की गई, जिनकी नम्बर प्लेट अभियुक्त द्वारा तोडकर कहीं फेंक दी गई थी। स्कूटियों के चेसिस नम्बर से उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, जिनके संबंध में जनपद के अन्य थानो से जानकारी की जा रही है।
*बरामदगी:-*
1- स्कूटी (एक्टिवा) न0 – यू0के0-09-ए-6940
2- स्कूटी (एक्टिवा)न0 – यू0के0-07-एचए-8051
3- स्कूटी (एविएटर) न0 – यू0के0-07-एएफ-3598
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सूरज सिंह भंडारी पुत्र शिवचरण निवासी शांति विहार, थाना रायपुर, उम्र- 29 वर्ष।
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 कुसुमलता पुरोहित, चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी
2- उ0नि0 संदीप कुमार
3- कानि0 श्रीकांत ध्यान
4- कानि0 बृजमोहन रावत
5- कानि0 संदीप छाबड़ी
6- कानि0 अर्जुन थाना
7- कानि0 कुंवर राणा