वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा 15 अगस्त, 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मुख्य भवन के समक्ष मनाया गया। 

देहरादून

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा 15 अगस्त, 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मुख्य भवन के समक्ष मनाया गया।

 

इस अवसर पर कायर्क्रम के मुख्य अतिथि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् के महानिदेशक, श्री अरूण सिंह रावत जी ने ध्वजारोहण किया। केन्द्रीय विद्यालय एफ0आर0आरई के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीयगान व देशभक्ति के गीत गाए। श्री ए0 एस रावत जी ने सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा उपस्थित लोगों से देश की उन्नति व तरक्की में भरपूर योगदान हेतु अपील की।

 

इस मौके पर संस्थान द्वारा विशेष रूप से आई0सी0एफ0आर0ई के अधिकारियों व कमर्चारियों को आई0सी0एफ0आर0ई लाईफटाईम मेरीटोरियस सविर्स अवाडर्-2023 से सम्मानित किया गया तथा 26 वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता 2023 जिसका आयोजन हरियाणा पंचकुला में किया गया था, जिसमें भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् की ओर से 28 सदस्यीय दल ने भाग लेकर 23वां स्थान प्राप्त किया गया था स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों को आई0सी0एफ0आर0ई की ओर से नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

 

इस शुभ अवसर पर निदेशक वन अनुसंधान संस्थान, निदेशक-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, निदेशक-वन शिक्षा निदेशालय, प्रिंसिपल-कैसफोस (ब्।ैथ्व्ै), आई0एफ0एस0 प्रोबेशनसर्, वन अनुसंधान संस्थान चिकित्सालय के डाक्टसर्, नसर्, आई0सी0एफ0आर0ई0 व एफ0 आर0 आई0 के वन अधिकारी, वैज्ञानिकं व कमर्चारीगण उपस्थित थे।

 

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रात्रिकालीन संस्थान की मुख्य भवन की इमारत को रात्रि 7.15 से 9.15 बजे तक रोशनी से जगमगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed