राजपुरा स्वास्थ्य खंड में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य जल्द किया जाएगा पूरा- ड़ॉo अजय देओल

राजपुरा स्वास्थ्य खंड में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य जल्द किया जाएगा पूरा- ड़ॉo अजय देओलकोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाकर महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर निभाएं अपना दायित्व

पांवटा साहिब,  खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का 92 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है ।जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन सभी से संपर्क करके उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खंड में प्रतिदिन लगभग तीन हज़ार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है। जिसके अनुसार कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों से अपील भी की कि वह कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि वह इस महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को व अपने समाज को बचाकर अपना दायित्व निभा सके।

उन्होंने बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 24 नवम्बर को 32 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा।

24 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजोली, ग्राम पंचायत मत्रालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, उप स्वास्थ्य केंद्र गोज्जर, उप स्वास्थ्य केंद्र ठक्कर, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा,

ग्राम पंचायत ठौठा जाखल, उप स्वास्थ्य केंद्र चौकी मृगवाल,मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed