राजधानी देहरादून के समस्त कार्यालयों में भी स्थापित होंगे सेनेटरी वेन्डिंग मशीन। मुख्य विकास अधिकारी देहरादून।
देहरादून
जनपद में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने आज विकासभवन सभागार में ‘मेरी सहेली सैनेटरी नैपकीन पेैड वैण्डिंग मशीन‘ की स्थापना एवं संचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में आपूर्तिकर्ता फर्म मै0 यूनिवर्सल सेल्स, दिल्ली-54 के प्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास परियोजना, शहर देहरादून की 143 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना, कालसी, चकराता, डोईवाला, रायपुर, विकासनगर एवं सहसपुर के कुल 751 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लगने वाली वैण्डिंग मशीन की आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तियों को माहवारी स्वच्छता जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही वैण्डिंग मशीन के बारे में जनसामान्य को और अधिक जागरूक करने पर बल दिया गया। उन्होंने जनपद के समस्त राजकीय कार्यालयों में वैण्डिंग मशीन लगवाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चैधरी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दिशा शर्मा, सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाॅ उपस्थित रहीं।
—0—