राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरियावाला तथा राजकीय इंटर कॉलेज, हरियावाला में किया गया वृक्षारोपण अभियान
देहरादून
Clean and Green Environment Society द्वारा देहरादून के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, हरियावला तथा राजकीय इंटर कॉलेज, Hariyawala में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम, कागजी नींबू, तेजपात, अशोका, चक्रेसिया, सिल्वर ओक, कटहल तथा रीठा के वृक्ष शामिल किए गए।
वर्ष 2023 में Clean and Green Environment Society द्वारा किया गया यह पांचवा वृक्षारोपण अभियान है। उक्त विद्यालय मुख्य देहरादून से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है। उक्त दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा हमारी समिति से राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा राजकीय इंटर कॉलेज, हरियावाला में वृक्षारोपण किये जाने हेतु निवेदन किया गया, जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने दोनो विद्यालयों में वृक्षारोपण किया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, बच्चे तथा स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।
समिति द्वारा विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों को लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने और उन्हें बचाने का प्रण दिलाया गया। विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा समिति को इस उत्कृष्ठ कार्य हेतु विद्यालय को तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस वर्ष समिति द्वारा 2000 से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, दीपक वासुदेवा, मंजुला रावत, राकेश दुबे, हर्षवर्धन जमलोकी, सुभाष नागपाल, प्रदीप रावत, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, हरशिल, प्रखर, सुंदर, राजेश बाली, अनुराग शर्मा तथा हरियावाला के दोनो विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ साथ समस्त शिक्षक तथा स्टाफ उपस्थित रहे।