रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की भावना के अनुरूप उत्तराखण्ड में भव्य सैन्य धाम बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत रक्षा उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भर बना है। पहले भारत रक्षा उपकरणों का आयात करता था, आज भारत से रक्षा उपकरणों का निर्यात भी किया जाने लगा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री मदन कौशिक, सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्री विनोद चमोली, श्री सहदेव पुण्डीर, श्री प्रदीप बत्रा, श्री खजानदास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा उपस्थित थे।