मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का लें लाभ, 120 दिनों का मिलेगा रोजगार
भंगानी व मानपुर देवड़ा में कलाकारों ने बांटी जानकारी
पांवटा साहिब – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर में चलाए जा रहे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भंगानी व मानपुर देवड़ा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने नाटक से लोगों को बताने का प्रयास किया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के द्वारा शहरी क्षेत्र में 120 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है उन्होंने हिम केयर, जनमंच, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना ,व हिमाचल पुष्प क्रांति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी
।
कलाकारों ने लोकगीतों व हास्य व्यंग्य के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया उन्होंने लोगों से आग्रह किया की वह पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं में जरूर भाग लें क्योंकि बहुत सी योजनाओं का लाभ पंचायत के माध्यम से प्रदान किया जाता है तथा ग्राम सभा में जाने से पंचायत में हो रहे विकास कार्य व आय व्यय की भी जानकारी मिलती है।