मध्य स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु जनपद टिहरी में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न।
टिहरी
मध्य स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु जनपद टिहरी में लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न।
**36.68 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए परीक्षा में उपस्थित।**
**मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर जांचा व्यवस्थाओं को।।**
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित मध्य स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु जनपद में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 02 हजार 928 अभ्यर्थियों में से 01 हजार 74 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा पूर्वाह्न 11.00 बजे परीक्षा शुरू हुई तथा 01 बजे परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा बी.वी.एस पब्लिक स्कूल बौराड़ी नई टिहरी एवं सेन्ट एन्थॉनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार के परीक्षा केंद्रों पर स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सम्पादित कराये जाने संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को जांचा गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने परीक्षा केंद्र में साफ सफाई, पेयजल, आई कार्ड आदि की जांच करते हुए परीक्षा में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्मिकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने परीक्षा समाप्ति के पश्चात गोपनीय परीक्षा सामग्री को ससमय जमा करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। गोपनीय परीक्षा सामग्री पैकेट्स जमा होने के बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार को भेजा जाएगा।