भारत को जानें” कार्यक्रम के तहत प्रवासी युवाओं ने भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून का दौरा किया
देहरादून
‘हर काम देश के नाम’
भारत को जानें” कार्यक्रम के तहत प्रवासी युवाओं ने भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून का दौरा किया
विदेश मंत्रालय ने भारतीय प्रवासियों और भारत देश के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए “भारत को जानें” कार्यक्रम के द्वारा एक पहल की है।
इस कार्यक्रम के तहत, नौ देशों से भारतीय मूल के 40 प्रवासी युवा 20 फरवरी 2024 को प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून आए।
इस परिदर्शन के दौरान सभी प्रवासी युवाओं को भारतीय सैन्य अकादमी में तैनात प्रशिक्षुओं और अधिकारियों के साथ जुड़ने का अवसर मिला।
सभी युवाओ ने आईएमए संग्रहालय, युद्ध स्मारक और चेटवुड बिल्डिंग सहित अकादमी परिसर के भीतर प्रतिष्ठित स्थलों को देखा और सराहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को भारतीय सैन्य अकादमी की सम्मानित परंपराओं की एक झलक प्रदान करके भारत के लिए वैश्विक राजदूतों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।