भाबड़ घास की नीलामी 23 अक्तूबर को
हिमाचल
नाहन
वन मण्डलाधिकारी नाहन सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहन वन मण्डल के नाहन, त्रिलोकपुर व कोलर रेंज के अधीन जंगलों में उगने वाली भाबड़ घास की नीलामी 23 अक्तूबर 2023 प्रातः 11 बजेे वन मण्डल अधिकारी कार्यालय नाहन में की जाएगी।
उन्होने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को 5 हजार रुपये की राशि मौके पर पहले ही जमा करवानी होगी जो कि नीलामी समाप्त होने पर बोली दाता को वापिस कर दी जाएगी। उन्होने बताया कि नीलामी संबंधी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में वन मण्डलाधिकारी नाहन के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।