भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा द्वारा मशहूर शख़्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट
भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा द्वारा मशहूर शख़्सियतों को श्रद्धांजलि भेंट
चंडीगढ़……पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में विधान सभा ने पिछले सत्र के बाद दिवंगत मशहूर शख़्सियतों, स्वतंत्रता संग्रामियों, शहीद सैनिकों के अलावा राजनैतिक हस्तियों को श्रद्धांजलि भेंट की।
16वीं पंजाब विधान सभा के पहले सत्र में सदन ने पंजाब के पूर्व राज्यपाल जनरल सुनीथ फ्रासिंस रॉडरिगज़, पूर्व राज्य मंत्री रमेश दत्त शर्मा, पूर्व विधायक संत अजीत सिंह, पूर्व विधायक और स्वतंत्रता संग्रामी हरबंस सिंह और एथलीट और अदाकार परवीन कुमार को श्रद्धांजलि भेंट की।
सदन ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्धड़ जो आई.ए.एफ. का जहाज़ हादसाग्रस्त होने से सी.डी.एस. जनरल बिपन रावत और अन्य सीनियर फ़ौजी अफसरों के साथ मृत हो गए थे, असम में गश्त के दौरान जान न्यौछावर करने वाले बी.एस.एफ. के जवान धर्मिंदर कुमार के अलावा प्रेम बल्लभ, अर्जन सिंह, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, श्रीमती मेलो देवी, धर्म सिंह, जरनैल सिंह और सुखदेव सिंह (सभी स्वतंत्रता संग्रामियों ) को भी श्रद्धाँजलि भेंट की।
इसी मौके पर पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विधायक राणा गुरजीत सिंह के भाई राणा महिंद्रा प्रताप सिंह का नाम भी दिवंगत शख़्सियतों में शामिल करने का प्रस्ताव पेश किया।
इस दौरान सम्मान के तौर पर दिवंगत हस्तियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।