बद्रीपुर  व फूलपुर  में विशेष प्रचार अभियान  के तहत  आयोजित किए  कार्यक्रम 

पांवटा साहिब …सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष फोक मीडिया प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत आज़ पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बद्रीपुर व फूलपुर में कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कलाकारों ने संत वाणी  नुक्कड़ नाटक में बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 850 रुपए किया गया है। 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की महिला को ₹1000 प्रतिमाह बिना किसी आय सीमा के तथा 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों की पेंशन बिना किसी आय सीमा के  15 सौ रुपए प्रतिमाह की गई है।  खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा तार बाड़ लगाने के लिए सरकार द्वारा उपदान दिया जा रहा है।

हिम केयर योजना प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई है जिसमें अस्पताल में भर्ती होने पर  5 लाख तक का निशुल्क इलाज करने का प्रावधान है। इस प्रकार नाटक से  उपस्थित जनता को संदेश दिया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। इस योजना में नया गैस कनेक्शन मुफ्त प्रदान किया जाता है। कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

लोक कलाकारों ने बताया कि समाज में छुआछूत की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और समाज के सामान्य जाति के ऐसे युवक-युवतियों को जो अनुसूचित जाति के युवक युवतियों से विवाह करते हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100, स्वावलंबन योजना, कौशल विकास योजना आदि कई योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

कलाकारों ने युवाओं को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपने सहयोग देने का आग्रह किया तथा गांव-गांव में नशा निवारण कमेटी बनाने का आग्रह किया।

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए उपस्थित दर्शकों से आग्रह किया गया तथा मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ-साथ अधिक भीड़ वाले स्थानों पर न जाने का सुझाव दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed