फायर सीजन के दृष्टिगत 30 जून तक ठीकरी पहरा लगेंगे- सुमित खिमटा
नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि फायर सीजन 2023-24 केदृष्टिगत वनों में आगजनी की संभावित घटनाओं को देखते हुए सिरमौर जिला में 30 जून 2023 तक ठीकरी पहरा (नाईट पेट्रोलिंग) आयोजित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि ठीकरी पहरे के लिए सभी ग्राम पंचायत, अधिसूचित एरिया समिति, नगर परिषदऔर नगर पंचायतों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आगजनी की घटनाओं की सूचना और इस पर नियंत्रण पाने के लिए वन विभाग केकर्मचारियों की सहायता हेतु सभी सम्बन्धित ग्राम पंचायतें, अधिसूचित एरिया समिति, नगर परिषदऔर नगर पंचायतों के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य व्यस्क पुरूषों की सहायता से ठीकरीपहरा लगाना सुनिश्चित बनाएंगे।
उपायुक्त ने फायर सीजन के दृष्टिगत जिला के सभी नागरिकों से सचेत रहने और वनों में आगजनीकी घटना की तुरंत जानकारी अग्निशमन विभाग को देने का भी आग्रह किया है।
.0.