प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत कार्मिक, लोक श्किायत और पेंशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान उत्सव मनाये जाने के निर्देश दिए गए है।

देहरादून

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत कार्मिक, लोक श्किायत और पेंशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान उत्सव मनाये जाने के निर्देश दिए गए है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने ऋषिपर्णा सभागार में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम संचालन के लिए लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाते हुए प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत् बहुउद्देशीय शिविर, सरकार जनता के द्वार, जनता दरबार, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण, तहसील दिवस, गुड गवर्नेंस अभ्यास, सेवा का अधिकार अन्तर्गत कार्यशाला आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम अवधि में प्रतिदिन की सूचना मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगें ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गौरव झिसान, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अधि.अभि विद्युत राकेश कुमार, सिंचाई, लोनिवि सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—0—

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed