प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा आऊटब्रेक सेल का किया गया उद्घाटन
चंडीगढ़……..स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के सैक्टर-34 चंडीगढ़ में स्थित मुख्यालय में आऊटब्रेक सेल का उद्घाटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राज कमल चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर विभाग के डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जी.बी. सिंह और डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं(प.भ.) डॉ. ओ.पी. गोजरा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
उद्घाटन मौके पर अपने संबोधन के दौरान श्री राज कमल चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का यह सेल पंजाब में समय-समय पर फैलने वाली बीमारियों जैसे गंभीर सांस की बीमारी/इनफ्लूएंजा, डेंगू, मलेरिया, स्वाईन फ्लू, हैज़ा आदि की निगरानी और रिपोर्टिंग में भी सहायता करेगा और कलस्टरों/हॉट स्पॉटस की पहचान करने में डाटा के द्वारा रुझान की निगरानी और विश्लेषण करेगा। यह सेल पूर्ण तौर पर कम्यूटरायज़ड किया गया है और इसकी निगरानी एक डिप्टी डायरैक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा की जायेगी। इस सेल में सकारात्मक मामलों के जी.आई.एस. समेत कोविड-19 का लाइव डाटा प्रदर्शित करने के लिए एक एल.सी.डी. स्क्रीन भी लगाई गई है। इस पहलकदमी के लिए उनकी तरफ से विभाग के डायरैक्टर और समूह स्वास्थ्य अधिकारियों की सराहना की गई।
इस मौके पर डिप्टी डायरैक्टर डॉ. राजू धीर, सहायक डायरैक्टर डॉ. गगनदीप ग्रोवर, डॉ. सन्दीप सिंह गिल, प्रोग्राम अधिकारी डॉ. शमिन्दर कंग, डॉ. दपिन्दर सिंह और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।