पीडीएमएस कंट्रोल रूम का संयुक्त निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

देहरादून ….जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने पीडीएमएस कंट्रोल रूम का संयुक्त निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए उपस्थित कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी तथा डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा धर्मपुर, रायपुर, राजपुर, देहरादून कैंट, सहसपुर, विकासनगर के विभन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नारी सर्व प्रथम निकेतन में बनाए गए, सखी बूथ, दीपनगर, शास्त्री नगर, रिस्पनानगर, शेरवुड स्कूल, 6 नंबर पूलिया, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, किशन नगर चौक, पंडितबाड़ी, झाजरा, सेलाकुई, आशाराम वैदिक स्कूल विकासनगर, राजकीय इंटर कालेज विकासनगर, प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़, प्राथमिक विद्यालय बाबूगढ़ का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एवं डीआईजी/ एसएसपी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की अवलोकन, निरीक्षण गतिमान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed