दून एनिमल वेलफेयर तथा देहरादून नगर निगम द्वारा संचालित शंकरपुर गौशाला, सेलाकुई, देहरादून में किया गया वृक्षारोपण अभियान
देहरादून
Clean and Green Environment Society द्वारा दून एनिमल वेलफेयर तथा देहरादून नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही शंकरपुर गौशाला, सेलाकुई, देहरादून में बृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 150 से अधिक फलदार, छायादार तथा विभिन्न प्रकार के फूलो के वृक्षों का रोपण किया गया। लगाए गए वृक्षों मे आम, पिलखन, बरगद, तेजपात, केसिया सामिया, कटहल, नीम, अमरूद, बांस, गुड़हल इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।
वर्ष 2023 में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा किया गया यह 13वां तथा इस मानसून सत्र का अंतिम वृक्षारोपण अभियान है। दून एनिमल वेलफेयर (शंकरपुर गौशाला) ने क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम कपूर से निवेदन किया कि उनकी शंकरपुर गौशाला, सेलाकुई में गोवंश पशुओं के लिए वृक्षों की नितांत आवश्यकता है जिससे गोशाला में मौजूद गाय एवं छोटे बछड़े पेड़ों की छाया में बैठे और आराम करें। उनके इस निवेदन पर समिति द्वारा शंकरपुर गौशाला में बृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया।
शंकरपुर गौशाला में 1000 से अधिक गोवंशीय पशु निवास करते हैं जिनमें घायल, बीमार, लोगों द्वारा घरों से निकाले गए, इस तरह के पशु शामिल हैं। दून एनीमल वेलफेयर समिति एवं नगर निगम देहरादून द्वारा इन सभी पशुओं के रहने, खाने पीने, उपचार की सभी सुविधाए गोशाला में उपलब्ध करा रखी है। इस मानसून सत्र में क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा लगभग 1300 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं।
उक्त वृक्षारोपण अभियान हमारी समिति के सदस्य श्री सुमित खन्ना के बड़े भाई स्वर्गीय श्री अमित खन्ना जी की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित किया गया, जिनका बीते 26 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया था। समिति द्वारा उनके नाम पर वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, अमित चौधरी, टीका बहादुर थापा, दीपक वासुदेवा, विश्वास दत्त, सुमित खन्ना, मंजुला रावत, सोनिया, ज्योति चौधरी, राजेश बाली, रविंदर रैना, प्रवीण, हृदय, सुंदर,अमूल्या, नमित, रेयांश, हरशिल, प्रखर, तथा दून एनिमल वेलफेयर एवं देहरादून नगर निगम द्वारा संचालित (शंकरपुर गौशाला की संस्थापक सुश्री मिली कौर एवं उनके संयोजक अमित उपस्थित रहे।