जन मंच से हो रहा समस्याओं का समाधान
ग्राम पंचायत शिवा, बनौर, चांदनी व भजौंड में बताई सरकार की योजनाएं
जन मंच से हो रहा समस्याओं का समाधान
पांवटा साहिब – सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला सिरमौर में चलाए जा रहे प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवा व बनौर तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चांदनी व भजौंड में गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने विकास गीत “विकास की राह पर क्षितिज की ओर हिमाचल ,चल रहा हिमाचल ,बढ़ रहा हिमाचल” से विधवा पुनर्विवाह के लिए 51000 देने , मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, हिमकेयर योजना व जनमंच से घर द्वार पर समस्याओं के निदान होने के साथ- साथ अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।