ग्वालियर घराने की शान पंडित विश्वजीत रिंगे पहुंचे देहरादून ।

देहरादून
ग्वालियर घराने का मशहूर गायक पंडित श्री विश्वजीत रिंगे देहरादून पहुंचे । सबसे पहले उन्होंने श्री संत फाउंडेशन के संगीत के विद्यार्थियों से भेट की और उन्हें शास्त्रीय संगीत और ग्वालियर घराने की गायकी के बारे में समझाया ।
इसके बाद उन्होंने रीच विरासत के अध्यक्ष श्री आर के सिंह से भेट की और शास्त्रीय संगीत पर और ग्वालियर घराने के बारे में चर्चा की , उन्होंने कहा की संगीत की सेवा करना ही मेरा धर्म है और मेरी जितने सेवा आप लेना चाहे ले सकते है साथ ही विरासत को 25 साल पूरे होने पर बधाई दी ।
इसके बाद उन्होंने पोंटा साहिब में माथा टेका और मसूरी की वादियों में राग पहाड़ी को गुनगुनाया।
पंडित विश्वजीत रिंगे , पंडित विश्वनाथ रिंगे तरंग जी के बेटे हैं, उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने गुरू पिता से बचपन से ही ली, जिन्होंने 2000 बंदिशे 200 रागो में रची। आज विद्यालयों और कॉलेजों में उनकी लिखी बंदिशे सिखाई जाती है, उन्होंने 2 पुस्तके भी लिखी जो “आचार्य तरंग की बंदिशे” के नाम से प्रसिद्ध है ।
इसके साथ उनकी वेबसाइट www.tanarang.com शास्त्रीय संगीत के लिए सबसे ज्यादा सर्च की जाती है। उनके अपने यूट्यूब चैनल ” रागा ट्यूटोरियल ” में उनके 18 हजार शिष्य है जो निशुल्क शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेते है ।
देहरादुनवासियो की पूरी उम्मीद हैं इस वर्ष विरासत में हमे उन्हें सुनने का मौका जरूर मिलेगा ।