कामगार सम्मान दिवस ‘ के रूप में “राम – रावण के लेजर युद्ध” के दृश्य से हुआ भव्य रामलीला का मंचन।
देहरादून
कामगार सम्मान दिवस ‘ के रूप में “राम – रावण के लेजर युद्ध” के दृश्य से हुआ भव्य रामलीला का मंचन।
” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.)” द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी – पुरानी टिहरी प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु देहरादून के टिहरी–नगर के “आजाद मैदान, टिहरी नगर, निकट बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड, देहरादून ” में 11 दिन की ‘भव्य रामलीला’ का मंचन शारदीय नवरात्रों में 03 से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा।
” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून ” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि आज रामलीला समिति ने कामगारों को सम्मानित करने का दिवस रखा है जिसमें देहरादून के यातायात की लाइफ लाइन विक्रम व ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। रामलीला के मंच से हर दिन अलग प्रकार के वर्गों को समान्नित कर हम भगवान राम के समरसता वाले संदेश को समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया है।