ऊर्जा मंत्री ने 96 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 5 टयूब वैल का किया भूमि पूजन

24 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे 60 टयूब वैल – सुख राम चौधरी

ऊर्जा मंत्री ने 96 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 5 टयूब वैल का किया भूमि पूजन

नाहन ….  किसानों के खेतों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी को सृद्वढ करने तथा लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत जलशक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान 60 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर लगभग 24 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।

यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरजपुर में 19 लाख रूपये से अधिक राशि से निर्मित होने वाले सिंचाई टयूब वैल के भूमि पूजन के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 12 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर 9 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त, किसानों के खेतो मंेे सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 14 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से 48 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों के खेतो को पानी मिले जिससे पैदावार अच्छी हो और उनकी आय में वृद्वि हो सके। उन्होंनेे कहा कि जिला सिरमौर में पहली बार पांवटा के हरिपुर टोहना और पीपलीवाला में दो मण्डियों में 1 लाख 52 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई जिसके तहत 30 करोड़ रूपये की राशि सीधे किसानों के खाते में सरकार द्वारा भेजी गई।

इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पातलियों न01 तथा न0 2 सिंचाई टयूब वैल का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवैलों के स्थापित होने से इस क्षेत्र की 20 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पांवटा के गोंदपुर में 220 केवी का विद्युत स्टेशन स्वीकृत किया गया है जिसके स्थापित होने से औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।

इसके पश्चात, सुख राम चौधरी ने सतीवाला न01 व न02 में 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 2 सिंचाई ट्यूबवैलों का भूमि पूजन भी किया, जिनके स्थापित होने से इस क्षेत्र की 30 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति अरशद रहमान, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण के के0एल0 चौधरी, भाजपा नेता राहुल चौधरी, चरणजीत सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत पातलियों सज्जन कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed