फूलों की घाटी मार्ग पर पुल बहा
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नागुण के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था
एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड
चमोली। भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी को जाने वाला मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां द्वारिपुल के पास बना एक पुल बह गया है। जिससे पर्यटकों की आवाजाही रुक गई है। वन विभाग मजदूर लेकर रास्ते को बनाने में लग गया है। फूलों की घाटी के रेंजर बृज मोहन भारती ने बताया कि पर्यटकों को घाटी में नहीं जाने दिया जाएगा। जल्द ही रास्ता बनने के बाद फिर से घाटी में आवाजाही होगी।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नागुण के पास लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया था, लेकिन यहां मार्ग को बाद में खोल दिया गया। टिहरी में सोमवार सुबह से तेज बारिश लगातार जारी रही। जिले के 8 ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित चल रहे हैं।