Uttarakhand Traders Deposited 1.40% Gst Dues, Registration Of 45 Suspended – Amar Ujala Hindi News Live
March 29, 2025
राज्य कर विभाग के विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को व्यापारियों ने 1.40 करोड़ बकाया जीएसटी जमा कराया जबकि 45 व्यापारियों का पंजीकरण विभाग ने रद्द कर दिया।
Trending Videos
विभाग से जारी सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को 45 व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण निलंबित किए गए। अब तक लंबे समय से रिटर्न दाखिल न करने वाले 317 और बकाया जमा न कराने वाले 2957 डिफॉल्टर व्यापारियों को विभाग चिह्नित करके उनका जीएसटी पंजीकरण निलंबित कर चुका है।
प्रवर्तन इकाइयों ने अब तक 76 मालवाहक वाहनों को रोककर 2.12 करोड़ बकाया राशि जमा कराई है। जीएसटी ब्याज व अर्थदंड माफी योजना के तहत अब तक 3731 व्यापारियों ने मूल कर की धनराशि 80.62 करोड़ रुपये जमा कराते हुए लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।