Uttarakhand News: Tokyo Olympic Indian Men Hockey Player Simranjeet Singh Welcome In Rudrapur – टोक्यो ओलंपिक: देश को कांस्य दिलाने वाले सिमरनजीत बोले- यूपी में नहीं मिली सुविधा तो पंजाब जाकर सीखे हॉकी के गुर
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुद्रपुर
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 24 Aug 2021 09:28 PM IST
सार
सिमरनजीत सिंह ने डीपीएस स्कूल के बच्चों से कहा कि वह किसी भी खेल में आगे बढ़ सकते हैं। खेल बच्चों के विकास के साथ ही वर्तमान में एक अच्छे भविष्य और उत्तम जीवनशैली के लिए काफी जरूरी है।
रुद्रपुर पहुंचे सिमरनजीत का स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मंगलवार को ग्राम मझरा पीलीभीत निवासी सिमरनजीत सिंह ने डीपीएस स्कूल के बच्चों से कहा कि वह किसी भी खेल में आगे बढ़ सकते हैं। खेल बच्चों के विकास के साथ ही वर्तमान में एक अच्छे भविष्य और उत्तम जीवनशैली के लिए काफी जरूरी है। इस दौरान स्कूल चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सिमरन जीत सिंह को स्मृति चिह्न दिया। डीपीएस चेयरमैन सुरजीत सिंह ने कहा कि सिमरनजीत सिंह की वजह से कई युवा हॉकी खेलने के लिए प्रेरित होंगे। कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी नागेंद्र शर्मा ने भी सिमरनजीत सिंह सम्मान किया।
यहां सिमरनजीत सिंह की मां मनजीत सिंह, पिता इकबाल सिंह, सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडेय, जिला क्रीड़ाधिकारी रशिका सिद्दीकी, कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी नागेंद्र शर्मा, हॉकी कोच मोहित रावत, एथलेटिक्स कोच रघुवीर सिंह विर्क, वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट आदि थे।
गुरुद्वारा गोल मार्केट में भी हुआ सिमरनजीत का स्वागत
उत्तरप्रदेश के साथ ही उत्तराखंड राज्य में भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह का भव्य स्वागत हो रहा है। मंगलवार को डीपीएस स्कूल के बाद सिमरनजीत का गुरुद्वारा गोल मार्केट स्थित गुरुद्वारे में भी भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व शहर के एक जिम में भी उनका स्वागत किया गया।
[ad_2]
Source link