Uttarakhand News: Internet Facility Will Also Be Available At Check Post Located On State Borders – उत्तराखंड: राज्य की सीमाओं पर स्थित चेकपोस्टों पर भी मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 24 Aug 2021 08:58 PM IST

सार

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि सभी चेकपोस्टों को अब इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।

इंटरनेट
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

ख़बर सुनें

उत्तराखंड की सीमाओं पर स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्टों पर अब ऑनलाइन टैक्स जमा कराने के साथ ही विभागीय कार्यो के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को परेशानियों से नहीं जूझना होगा। कारण कि परिवहन मुख्यालय ने सभी चेकपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराए जाने का आदेश जारी किया है। 

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि सभी चेकपोस्टों को अब इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यालय की ओर से सभी चेकपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर अनुमति दी गई है।

संदीप सैनी ने बताया कि सभी चेपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा होने से ऑनलाइन टैक्स जमा करने के साथ ही अन्य विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। विभागीय कार्यों के निपटारे में भी तेजी आएगी। सूचनाओं का आदान प्रदान भी तेजी से किया जा सकेगा। बता दें कि विभागीय अधिकारी चेकपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग लगातार उठा रहे थे।

जीपी अशोक कुमार ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में ट्रैफिक पुलिस की क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि सीपीयू की जिम्मेदारी मुख्य सड़कों पर क्राइम कंट्रोल और दुर्घटना रोकने की है लेकिन सीपीयू का ध्यान हमेशा गलियों में चालान काटने पर रहता है। सीपीयू, इंटरसेप्टर और ट्रैफिक पुलिस गलियों में चालान कटाने नहीं जाएगी। सिर्फ दुर्घटना व इमरजेंसी की स्थिति में ही गलियों में जाया जा सकता है। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी ने कप्तानों से कहा कि वह अपने-अपने जिलों में यातायात पुलिस से कहें कि बोटल नेक चिन्हित करें। ताकि, यातायात को सुगम बनाने के लिए काम किया जा सके। पूरी कार्ययोजना को जल्द से जल्द पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं। सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, ओवर लोडिंग व ओवर स्पीडिंग पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि वीकेंड पर यातायात दबाव अधिक होता है। लिहाजा, इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल लगाकर यातायात को सुगम बनाएं। 

हर दिन करें ट्रैफिक कंट्रोल रूम की निगरानी 
डीजीपी ने कहा कि यातायात पुलिस के अधिकारी हर दिन ट्रैफिक कंट्रोल रूम में बैठेंगे और मॉनिटरिंग करेंगे। गलत तरीके से वाहन पार्क करने की से जाम की स्थित पैदा होती है। इस पर फोकस करें और ज्यादा से ज्यादा चालान करें। इसके लिए ई-चालान की संख्या बढ़ाई जाए। 

ट्रैफिक आई एप का प्रचार करे पुलिस 
डीजीपी ने कहा कि यातायात उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस का ट्रैफिक आई एप मौजूद है। इस पर जनता भी किसी उल्लंघन पर फोटो खींचकर अपलोड कर सकती है। इसके लिए जरूरी है कि इस एप का प्रचार प्रसार किया जाए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। 

वीकेंड पर सघन जांच अभियान चलाएं : परिवहन आयुक्त 
नई दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से वीकेंड पर मौजमस्ती करने आ रहे पर्यटकों द्वारा अनाप शनाप तरीके से गाड़ियों दौड़ाने व शराब पीकर गाड़िया चलाने के खिलाफ परिवहन विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की अगुवाई में देहरादून, ऋषिकेश, मसूरी, हरिद्वार समेत तमाम स्थानों पर वीकेंड पर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।  आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैैनी ने बताया कि शराब वीकेंड के दौरान यदि कोई भी पर्यटक शराब पीकर गाड़ी चलाने या फिर ओवरस्पीडिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

उत्तराखंड की सीमाओं पर स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्टों पर अब ऑनलाइन टैक्स जमा कराने के साथ ही विभागीय कार्यो के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को परेशानियों से नहीं जूझना होगा। कारण कि परिवहन मुख्यालय ने सभी चेकपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराए जाने का आदेश जारी किया है। 

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि सभी चेकपोस्टों को अब इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। मुख्यालय की ओर से सभी चेकपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर अनुमति दी गई है।

संदीप सैनी ने बताया कि सभी चेपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा होने से ऑनलाइन टैक्स जमा करने के साथ ही अन्य विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। विभागीय कार्यों के निपटारे में भी तेजी आएगी। सूचनाओं का आदान प्रदान भी तेजी से किया जा सकेगा। बता दें कि विभागीय अधिकारी चेकपोस्टों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग लगातार उठा रहे थे।


आगे पढ़ें

गलियों में चालान काटने नहीं जाएगी सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *