UP Board Result 2024: 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा…

देहरादून

बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल लड़कियों का दबदबा रहा है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है तो वहीं, 12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करके रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/# पर जाकर चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का पास प्रतिशत कितना है….

यूपी बोर्ड में विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे (488/500) 12वीं सेकंड टॉपर हैं। शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह (487/500) थर्ड टॉपर हैं। हालांकि यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट में पिछले साल के अपेक्षा इस वर्ष थोड़ा खराब रहा है। क्योंकि इस वर्ष का रिजल्ट पिछले वर्ष से 0.23 फीसदी कम है। वहीं, 12वीं में 77.78 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। जबकि 88.4 2 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर है।

इस साल कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 29,99,507 छात्र 10वीं की परीक्षा के लिए और 25,25,801 छात्र 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर सख्ती के चलते कुल 3,24,008 छात्र परीक्षा छोड़कर चले गए, जिनमें हाईस्कूल के 1,84,986 छात्र और 12वीं के 1,39,022 छात्र शामिल थे। इस साल कुल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 147,097 परीक्षकों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *