TVS श्रीचक्र ने 2022 सत्र से सीएसके के साथ करार से किया इनकार
चेन्नई। टायर निर्माता कंपनी TVS श्रीचक्र ने उनकी ओर से 2022 सत्र से तीन वर्षों के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ करार किए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, TVS श्रीचक्र के अगले तीन सत्रों के लिए सीएसके के साथ करार किए जाने के बारे में आज एक खबर ऑनलाइन प्रकाशित हुई है।
हम आपको बताना चाहते हैं कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। भविष्य में इस संबंध में कोई घोषणा होने पर हम मीडिया को सूचित करेंगे।
कंपनी ने मीडिया से इस समय किसी भी तरह की अटकलों से बचने की भी अपील की है, ताकि ग्राहक, शेयरधारक और हितधारक गुमराह न हो।