आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु के बीच कल होने वाला डुरंड कप क्वार्टरफाइनल मैच रद्द
कोलकाता । 130वें डुरंड कप टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति ने यहां कल्याणी स्टेडियम में कल आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड के बीच खेले जाने वाले क्वार्टरफाइनल मैच को रद्द कर दिया है।
आर्मी रेड टीम में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आर्मी रेड टीम ने आगे टूर्नामेंट न खेलने का फैसला किया है।
परिणामस्वरूप एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड को बाई के जरिए सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। सभी निर्णय मुख्य रूप से खिलाडिय़ों और अधिकारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और टूर्नामेंट की निरंतरता और सफलता को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।