Tips for Holistic Health Care in Old Age
Tips for Holistic Health Care in Old Age
सीनियर सिटीज़न सोसाइटी ( रजि0 ) प्रेमनगर , देहरादून
अनुग्रह (Anugraha) नामक समाजिक संस्था के सहयोग से
*Tips for Holistic Health Care in Old Age * कार्यक्रम का आयोजन किया
जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला , देहरादून के डाक्टर मन्नत मारवाह ने दैनिक दिनचर्या , दिलराज प्रीत कौर उत्तराखण्ड योगा अंबासडर एवं योगा वर्ल्ड चम्पियन ने योगा और डाक्टर गरिमा पांडे जी ने फिजियोथैरेपी के बारे में विस्तार से बताया एवं वरिष्ठ जनों द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में पूछे गए सवालों के उत्तर देकर उन्हें लाभान्वित किया
संस्था के अध्यक्ष अवतार सिंह कौल, उपाध्यक्ष सी.एस .कणयाल,और एच .पी.पुरोहित एवं डाक्टर मन्नत मारवाह सभी ने मिलकर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन गुलशन मकींन ने किया
जनसम्पर्क अधिकारी, मीडिया प्रभारी अर्जुन कोहली ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे
कार्यक्रम के अंत में गुलशन मकींन ने सभी आए मेहमानों एवं साथियो के साथ भोजन कर सभी का धन्यवाद किया …