मुख्य अतिथि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
दून वैली महानागर उद्योग व्यापार मंडल की सभी इकाइयों द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 75 वे स्वतंत्रता दिवस
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। आज दिनांक 15/08/2021 को 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की सभी इकाईयों ( पटेल नगर, प्रेम नगर, पलटन बाजार, तपोवन बाज़ार एवं अन्य कई इकाइयों द्वारा झंडा ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया।
जिसमे मुख्य अतिथि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और साथ ही बहुत ही धूम धाम से 75 वे स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया व्यापारियों द्वारा बहुत ही खुशी और उल्लहास के साथ 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जहां जहां भी अध्यक्ष श्री पंकज मैसन जी पहुंच पाए वहां वहाँ उनके द्वारा झंडा रोहण किया गया अन्य जगह वहां के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडा रोहण करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक श्री अशोक वर्मा जी, अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी, श्री हरीश विरमानी जी, श्री पंकज दिदान, श्री मनन आनंद, श्री सनी कुमार, श्री मनीष मोनी, श्री सुशील अग्रवाल, श्री राकेश किशोर गुप्ता, श्री रोहित बेहेल, श्री शेखर फुल्लारा, फजल, श्री रिंकू, श्री अंकित वासन आदि भारी संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।