Teacher Summoned For Causing Disturbance During The Speech Of The Education Minister Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live
May 19, 2025
शिक्षा मंत्री के संबोधन के दौरान व्यवधान डालने पर शिक्षक का जवाबतलब किया गया है। अपर शिक्षा निदेश (मा.शि) गढ़वाल मंडल पौड़ी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री के उद्धबोधन के दौरान शिक्षक द्वारा मंच पर बिना किसी पूर्वानुमति के ऐसे प्रश्न उटाए गए जोकि इस कार्यक्रम में शामिल नहीं थे। साथ ही शिक्षक का वक्तव्य भी मर्यादित नहीं था।
Trending Videos
दरअसल, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार के वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे थे। समारोह के शुभारंभ पर शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं पूछीं। जिस पर विद्यालय के शिक्षक ललित मोहन सती मंच तक पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हैं। सालों से शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने सती को रोकने की कोशिश की। वहीं शिक्षामंत्री ने कहा कि प्रधानाचार्य भर्ती मामला न्यायालय में गया है।