स्ट्रीट फ़ूड “मोमोज” नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाये
स्ट्रीट फूड का स्वाद लाजवाब
इंडिया स्ट्रीट फ़ूड मोमोज
मोमोज एक ऐसा फ़ास्ट फ़ूड है जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है। जब भी आप देहरादून की यात्रा कर हों तो आपको यहाँ ऐसी कोई सड़क नहीं मिलेगी जहाँ पर मोमोज का स्टॉल न हो। भारत में देहरादून मोमोज के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। मोमोज एक तिब्बती डिश है, जिसे पूरे उत्तर भारत में काफी पसंद किया जाता है।
आपको मोमोज की हर दूकान पर करीब 3 या 4 प्रकार के मोमोज मिल जायेगे, जिनमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्टीम और फ्राइड मोमोज हैं। मोमोज भारत में एक ऐसा प्रसिद्ध फ़ूड है जिसे कोई भी एक बार खाना शुरू करता है तो रुकने का नाम नहीं लेता।
प्रिय पाठकों व्यंजनों से संबंधित आप भी जानकारी साझा कर सकते हैं।