संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सोनम कपूर के होने की खबर अफवाह
संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर एक स्टार का सपना होता है. भंसाली हमेशा ही एक अलग तरह की फिल्में बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं. भसाली अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और वेब सीरीज हीरामंडी में इन दिनो बिजी हैं. ऐसे में हाल ही में खबर आई थी कि वह अब सोनम कपूर के साथ फिर से काम करने वाले हैं, हालांकि ये बात महज अफवाह निकली है.
कुछ वक्त पहले ही भंसाली के ऑफिस के बाहर दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन दिखाई दिए थे. हलांकि संजय के एक करीबी ने साफ किया कि ये मुलाकात कैजुअल ही थी. इसके साथ ही हाल ही में सोनम कपूर भी संजय के ऑफिस के बाहर दिखाई दी थीं.
जब सोनम भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखाई दीं, तो कयास लगाया जाने लगा कि वह जल्द फिर से निर्देशक के साथ काम करने वाली है. हालांकि अब साफ हो गया कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. एक खबर के मुताबिक बाकी सितारों की तरह ही सोनम भी केवल संजय से मिलने ही गई थीं.
खबर के अनुसार कई स्टार्स हैं जो कि संजय से मिलने आते हैं, और निर्देशक के बातचीत करते हैं. किसी से मिलने का मतलब साथ में काम करना बिल्कुल भी नहीं है. यानी फैंस की उम्मीद टूट गई है कि सोनम फिर से भंसाली के साथ काम करेंगी. भंसाली वैसे जब भी अपनी किसी फिल्म का ऐलान करते हैं, तो वो खास ही होता है, ऐसे में देखना होगा कि स्टार्स का मुलाकातें केवल फॉर्मल थीं, या फिर माजरा कुछ और है.
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली ने ही सोनम कपूर को लॉन्च किया था. सोनम ने रणबीर कपूर के साथ भंसाली की फिल्म संवारिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2007 में पर्दे पर रिलीज हुई थी.
फिल्म ने उस वक्त कोई खास कमाल नहीं कर पाया था. अह अगर बात सोनम कपूर के वर्क फ्रंट की करें तो सोनम कपूर जल्द ही अपनी फिल्म ब्लाइंड लेकर आ रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन शोम माखिजा करेंगे. सोनम इस फिल्म में एक नेत्रहीन का किरदार निभाएंगी.