शिक्षा गुणवत्ता में उत्तराखंड ने कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया
गुणवत्ता में केरल पहले और उत्तराखंड चौथे स्थान पर
केरल 80 अंकों के साथ पहले स्थान पर
नीति आयोग ने गुरुवार को एसडीजी इंडेक्स 2020-21 जारी किया। इसमें केरल पहले और उत्तराखंड चौथे स्थान पर है। शिक्षा गुणवत्ता में उत्तराखंड ने देश में कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है। नीती आयोग ने एसडीजी इंडेक्स का तीसरा संस्करण जारी किया है।
उसमें केरल 80 अंकों के साथ पहले और उत्तराखंड 70 अंकों के साथ देश में चौथे स्थान पर है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि आगे प्रयास किया जाएगा कि उत्तराखंड पहले स्थान पर आए