देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त
पिछले 48 घंटो से हो रही बारीश देहरादून में भी तबाही मचा रही है
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। पिछले 48 घंटो से हो रही बारीश देहरादून में भी तबाही मचा रही हैं आज देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानी पोखरी का पुल धड़क कर गिर गया। कई गाड़ियां पुल के ऊपर से गुजरती हुई नदी में गिरी। मौके पर पहुंचा आपदा राहत दल । जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करें यह रास्ता आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद है।