PWD कर रहीं लगातार सड़कें खोलने का काम ,शिमला मे बर्फबारी जारी,

 शिमला…मौसम के बदले तेवरों से पिछली रात से शिमला शहर में बर्फबारी जारी है। शहर बर्फ की सफेद चादर से ढका है सब जगह बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रहीं है यहां पहले पहुंच चुके पर्यटक खूब मस्ती कर रहे हैं। सुबह 11 बजे तक बर्फबारी का क्रम जारी था। इस कारण शहर की सड़कों को खोलने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। लकिन PWD लगातार सेवा जारी है

हालांकि अब भी बस स्टैंड और कार्ट रोड में ट्रैफिक चल रहा है, लेकिन उपनगरों के लिए सड़कें जाम हैं। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की मशीनरी अस्पताल और बाकी सड़कों को खोलने के लिए कसरत कर रही है, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। अपर शिमला के लिए संपर्क पूरी तरह ठप है और चौपाल, रोहडू और नारकंडा के लिए गाडिय़ां नहीं जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed