उफतारा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
कार्यक्रमों के माध्यम से हमें युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जानकारी के लिए प्रेरित करना होगा : विधानसभा अध्यक्ष
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एवं रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उफतारा द्वारा कोरोना काल के दौरान समाज के लिए अपना विशेष योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से उफतारा को 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
हरिद्वार रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोकगीत से जुड़ी नामचीन हस्तियां मौजूद थी। इस अवसर पर उपस्थित कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां भी दी।कार्यक्रम में साहित्यकार, कलाकार, फिल्मकार, पत्रकार, जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा उफतारा का लगातार प्रयास एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित कलाकारों को आव्हान करते हुए कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं संस्कारों को संरक्षित करने के लिए हमें संकल्पित होना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति देश की सबसे अनूठी संस्कृति है, उत्तराखंड में कण-कण में भगवान के साथ-साथ संस्कृति एवं सभ्यता भी मौजूद है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान कार्यक्रमों के माध्यम से हमें युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की जानकारी के लिए प्रेरित करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक कलाकारों का सम्मान करना उनके लिए भी गर्व का विषय है।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, उफतारा के अध्यक्ष गंभीर सिंह जायडा, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, लोक गायिका रेखा धस्माना, उफतारा के पूर्व अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, लोक गायिका मीना राणा, लोक गायिका संगीता ठोंडियाल, वरिष्ठ लोक कलाकार बलराज नेगी, फिल्म अभिनेता बलदेव राणा, फिल्म कलाकार पदम गुसाईं, विश्वजीत नेगी, प्रदीप भंडारी, संजय कुमोला, जितेंद्र पवार, सुभाष भट्ट, कांता प्रसाद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।