दादा पोते की कंरट लगने से दर्द नाक मौत
टिहरी जिले के थत्यूड जौनसार क्षेत्र के अलमस गांव में हुआ दर्द नाक हादसा
घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया
S B T NEWS
नई टिहरी। टिहरी जिले के थत्युड जौनपुर क्षेत्र के अलमस गांव में झूलती 11 केवी की बिजली की लाइन की चपेट में आने से दादा और पोते की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अलमस निवासी कुंवर सिंह अपने पोते गिरीश के खेत से लौट रहे थे कि अचानक गिरीश का हाथ झूल रही 11 केवी की विद्याुत लाइन से टकरा गया जिस कारण वह करंट की चपेट में आ गया।
गिरीश की चीख पुकर सुन पीछे आ रहे दादा कुंवर सिंह दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे किंतु इस दौरान कुंवर सिंह भी लाइन की चपेट में आ गये, जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक महावीर रांगड़, बिजली विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। और नाराज लेागों को समझाने का प्रयास किया गया क्षेत्रवासियों न बिजली विभाग के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।