Medal Winners Of Uttarakhand Will Soon Get Prize Money Rs 15 Crore Released Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी नगद इनाम राशि जल्द मिलने वाली है। इसके लिए शासन से मंगलवार को 15 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर नगद इनाम राशि को दोगुना कर दिया था।

Trending Videos

अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर इतनी नकद इनाम राशि किसी भी राज्य में नहीं दी गई है। प्रदेश में ऐसे लगभग 240 खिलाड़ी हैं, जिन्हें व्यक्तिगत और समूह प्रतिस्पर्धा में पदक जीते हैं।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand Weather: पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना

खेल मंत्री ने बताया कि उन्होंने बीते सप्ताह कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री के समक्ष इनाम राशि का बजट का मामला रखा था। सीएम ने उनके आग्रह पर त्वरित कार्रवाई की है। अब, जल्द से जल्द कार्यक्रम आयोजित कर सभी पदक विजेताओं को उनकी नगद इनाम राशि दी जाएगी। साथ ही पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *