कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात
मन की बात के 80वें कार्यक्रम
प्रधानमंत्री हम सभी के अभिभावक हैं : प्रेमचंद अग्रवाल
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों को संबोधित मन की बात को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ सुनी।
मन की बात के 80वें कार्यक्रम को सुनने के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री हम सभी के अभिभावक हैं, उनकी मन की बात हम सभी के दिलों को छूती है। मन की बात का प्रभाव लाखों लोगों पर पड़ता है, इससे प्रेरित होकर लोगों की सोच बदलती है एवं देश व समाज हित में अपना योगदान देने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं कुशल नेतृत्व से भारत आज आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज अपने मन की बात में खेलों को बढ़ावा दे कर भारत को नई ऊंचाई हासिल करने, स्वच्छता, संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर ज़ोर दिया हैं वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ‘दवाई भी कड़ाई भी’ के साथ सतर्कता रखने की बात कही है।