उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सदस्यों द्वारा वृद्धा आश्रम में फल वितरण कर ली बुजुर्गों की सुधि
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के सदस्य पत्रकारिता के साथ – साथ सामाजिक कार्यों में भी अक्सर अपनी अहम भुमिका निभाते हैं
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। “उत्तराखंड पत्रकार महासंघ” प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी के नेतृत्व में शिवांजलि भट्ट के सहयोग से प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में फल वितरण किये गये।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्य सुबह प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में एकत्र हुए । प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी जी ने कार्यक्रम में आने के लिया सभी का धन्यवाद दिया।
कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सभी फल वितरण की सामाग्री प्रेम धाम वृद्धा आश्रम की इनचार्ज को दे दी जिससे वह अपने स्टाफ की मदद से वृद्धों को बंटवाये जा सके। प्रेम धाम वृद्धा आश्रम की इनचार्ज ने उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन प्रभारी श्री सुशील चमोली, प्रदेश सचिव श्री सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक गोसाई,ज़िला संरक्षक श्री नरेश रोहिला, जिला अध्यक्ष श्री राजीव मैथ्यू, ज़िला महासचिव श्री राकेश शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट, संगठन मंत्री श्री कृपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष कुमारी टीना वैश्य, संस्कृतिक मंत्री श्रीमती इंदु मंमगई, कुमारी शिवांजलि भट्ट, श्री नमन रोहिला,श्री गुमान सिंह, श्री कैलाश सेमवाल, श्री बिजेंद्र सेमवाल, श्री मुकेश मित्तल, श्री विनोद मंमगई, श्री राजेन्द्र सिंह सिराडी, प्रेम धाम की इंचार्ज एलिना, अनीता, अंजलि आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।