Haridwar News: Gps System Will Install In City Patrolling Unit Vehicle With – उत्तराखंड: हरिद्वार में जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे सीपीयू के वाहन, एक क्लिक पर मिलेगी लोकेशन
[ad_1]
दीपक प्रजापति, अमर उजाला, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 24 Aug 2021 05:17 PM IST
सार
ट्रैफिक व्यवस्था और चेकिंग आदि में लगे सीपीयू कर्मचारी सहित टो ट्रक और इंटरसेप्टर वाहनों में तैनात कर्मचारी अब बंक नहीं मार पाएंगे।
सीपीयू पुलिस
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
ट्रैफिक व्यवस्था और चेकिंग आदि में लगे सीपीयू कर्मचारी सहित टो ट्रक और इंटरसेप्टर वाहनों में तैनात कर्मचारी अब बंक नहीं मार पाएंगे। उनकी लोकेशन कहां है और क्या कर रहे हैं, इसकी जानकारी सिटी कंट्रोल रूम को पल-पल मिलती रहेगी। इसके लिए जनपद पुलिस सीपीयू वाहनों, टो ट्रकों, इंटरसेप्टर सहित अन्य छोटे व बड़े वाहनों को जीपीएस सिस्टम से लैस करने जा रही है।
बकायदा जनपद पुलिस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। जीपीएस लगने से जनपद पुलिस को काफी फायदा मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर कहीं पर यातायात बाधित हो गया है और जाम की स्थित बन जाती है या कोई आपातकालीन घटना घटित हो जाती है तो घटनास्थल के नजदीक लोकेट होने वाले सीपीयू, क्रेन और इंटरसेप्टर को तुरंत मौके पर भेजा जा सकेगा। इसके साथ ही पल-पल सीपीयू सहित अन्य कर्मचारियों की लोकेशन भी चेक की जा सकती है।
लापरवाही नहीं कर पाएंगे कर्मचारी
सिस्टम लगाने का एक फायदा यह भी होगा कि सीपीयू कर्मचारी लापरवाही नहीं कर पाएंगे। सूचना मिलने के बाद उन्हें तत्काल मौके के लिए रवाना होना होगा। पूरे रास्ते वाहन की निगरानी कंट्रोल रूम में लगे जीपीएस सिस्टम से की जाएगी। यदि वाहन अचानक रुकता है या अचानक अपना रास्ता बदल देता है तो इसका पता कंट्रोल रूम को चल जाएगा।
लोगों को मिलेगी सुविधा
जीपीएस सिस्टम लगाने का मुख्य उद्देश्य सीपीयू कर्मियों की लोकेशन के साथ ही शहर में लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाना भी है। कई बार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाम लग जाता है। ऐसे में लोग परेशान होते हैं। जीपीएस लगने से सीपीयू कर्मियों की कार्य प्रणाली में भी सुधार आएगा।
सस्पेंड किए गए थे सीपीयू कर्मी
चार माह पूर्व चंद्राचार्य चौक पर लगे जाम में एसएसपी फंस गए थे। इसके बाद सीपीयू कर्मियों की लोकेशन पूछी गई थी, लेकिन कोई भी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा पाया था। इसके बाद एसएसपी ने 12 से अधिक सीपीयू कर्मियों व यातायात पुलिस के सिपाहियों को निलंबित कर दिया था।
जीपीएस सिस्टम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिस्टम लगाने वाले इंजीनियरों की टीम जल्द ही काम शुरू कर देगी। आने वाले दिनों में विभाग के सभी वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस हो जाएंगे।
-सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसएसपी हरिद्वार
[ad_2]
Source link