Explosion In Material Kept For Making Firecrackers In The House, Person Buried Under The Debris In Haridwar – Amar Ujala Hindi News Live
March 10, 2025
ज्वालापुर में सोमवार की सुबह पटाखे बनाने के लिए रखी सामग्री में विस्फोट होने से धमाका हो गया, जिससे कमरे की छत उड़ गई। दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। और अंदर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। घटना सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे की है। जब लोधामंडी निवासी आजाद घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के अंदर पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। तभी अचानक विस्फोटक सामान में आग लग गई और तेज धमाका हो गया।
धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उड़ गई। दीवार भी टूट गई और आजाद मलबे के अंदर दब गया। धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो आजाद मलबे के नीचे दबा हुआ था। और बुरी तरह जख्मी हो रखा था। लोगों ने से किसी तरह मलबे से उसे बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी जुटाई। इस दौरान सामने आया कि इस पटाखा बनाने की सामग्री में विस्फोटक हुआ, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजाद की पत्नी बाहर थी और बच्चे नीचे वाले कमरे में मौजूद थे।