जिलाधिकारी ने मलिन बस्तियों का किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने पुल के नीचे फंसने वाले प्लास्टिक और कूड़े को नियमित अंतराल पर उठाने के निर्देश दिए
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। दिनांक 22 जुलाई 2021, जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा आज गांधीग्राम मलिन बस्ती और बिंदाल पुल चकराता रोड मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान बरसाती सीजन में नदी किनारे मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के संबंध में अवलोकन करते हुए नगर निगम देहरादून को निर्देशित किया कि नदियों से लगी मलिन बस्तियों की सुरक्षा हेतु लगातार पुल के नीचे और आसपास साफ सफाई करते रहें।
उन्होंने पुल के नीचे फंसने वाले प्लास्टिक और कूड़े को नियमित अंतराल पर उठाने के निर्देश दिए ताकि उससे नदी का पानी और अवरूद्ध ना हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम देहरादून और एसडीएम सदर को मलिन बस्तियों के संबंध में तात्कालिक और दीर्घकालीन प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ स्वास्थ्य नगर अधिकारी डॉ आर के सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित संबंधित विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।