Dehradun Security Circle Will Be Equipped With Rapid Communication System For The First Time – Dehradun News


भारत-पाक के रिश्तों में आई खटास के बाद जिला प्रशासन ने दून के नागरिकों की सुरक्षा के लिए चक्रव्यूह तैयार किया। डीएम सविन बंसल ने सिविल व सैन्य अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाईलेवल बैठक कर सुरक्षा घेरे के लिए मास्टर प्लान तैयार किया। इसके तहत जिले में लंबी रेंज वाले इमरजेंसी सायरन तो लगेंगे ही, पहली बार आर्मी, पैरामिलिट्री वाइटल इंस्टॉलेशन यूनिट पर रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे।

Trending Videos

बाहरी आक्रमण व अन्य आपातकालीन स्थिति में एक ही समय पर सभी संस्थानों से एक साथ कम्युनिकेशन हो सकेगा। रैपिड कम्युनिकेशन सिस्टम का अर्थ है त्वरित संचार प्रणाली, यह ऐसी प्रणाली है जो सूचनाओं को बहुत तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रसारित करती है।

Dehradun News: भविष्य में विषम परिस्थिति में बजेंगे 15 इलेक्ट्राॅनिक सायरन, 16 किमी तक सुनाई देगी आवाज

शहर को सेक्टरों में बांटकर जिम्मेदारी सौंपी

जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल को चेतावनी दी कि बगैर अनुमति जिले में कहीं भी पावर शटडाउन न किया जाए। अधीक्षण अभियंता जल संस्थान व सीएफओ को फायर हाइड्रेंट की क्रियाशीलता की तीन दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पूरे शहर को सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में अधिकारी तैनात किए।

कालाबाजारी: गोदामों का ताला तोड़कर स्टॉक सीज किया जाए

डीएम ने निर्देशित किया कि जिले में राशन, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक सेवाओं को निर्बाध रूप से सुचारू रखा जाए। संयुक्त निरीक्षण कर थोक विक्रेता दुकानों की नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कहा, किसी भी हाल में जमाखोरी और अनावश्यक स्टॉकिंग नहीं हो। स्पष्ट निर्देश दिए कि कालाबाजारी करने वालों पर तुरंत मुकदमा कर संदिग्ध गोदामों का ताला तोड़ स्टॉक सीज किया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *