दून संस्कृति ने धूमधाम से मनाई तीज
संगीता जैन, रेखा पुंडीर एवम् अनीता गुप्ता ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया
एस बी टी न्यूज उत्तराखंड
देहरादून। करोना की सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए दून संस्कृति ने होटल कमला पैलेस में तीज उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुवात अध्यक्ष डॉ रमा गोयल, अतिथि एवम् जज प्रिया गुलाटी एवम् सभी एक्जीक्यूटिव सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। तत्पश्चात भक्ति कपूर ने तीज का गीत सुनाया।
अधिरा एवम् धुविका ने सुंदर प्रस्तुति दी। अंकिता मित्तल ने सावन पर कविता शायरी के रूप में कहीं। संगीता जैन, रेखा पुंडीर एवम् अनीता गुप्ता ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। रेखा शर्मा, दया बिष्ट एवम् पम्मी ने तीज पर सुंदर नाटक की प्रस्तुति दी।
कल्पना, बबीता, सुमन पांडेय, दीपा प्रसाद, सोनिका पहवा एवम् बिटिया ने तीज पर एक ग्रुप डांस से सारे वातावरण को तीजमय बना दिया। इस बार शिव पार्वती थीम पर तीज सुंदरी का चुनाव आज की जज प्रिया गुलाटी जी द्वारा किया गया।अंत में अध्यक्ष डॉ रमा गोयल एवम् जज प्रिया गुलाटी जी द्वारा सबको गिफ्ट दिए गए।
सभी को आभार के साथ जलपान की व्यवस्था की गई। मंच सजावट कल्पना जी, बबीता गुप्ता, सुमन पांडेय, गुलशन सरीन द्वारा की गई। मंच संचालन कल्पना अग्रवाल एवम् अंकिता मित्तल जी द्वारा किया गया। तीज के शुभ अवसर पर बहुत ही कम दाम पर बहुत अच्छी क्वालिटी के साड़ी एवम् सूट भी आप खरीद सकते हो।